
एक हफ्ता बाद भी पुलिस खाली हाथ, शाई मोबाइल सेंटर चोरी का खुलासा अधर में
Gyan Prakash Dubey
बस्ती, 23 मई 2025।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर बाजार के बस्ती-कलवारी मार्ग पर स्थित शाई मोबाइल सेंटर में हुई बड़ी चोरी को एक सप्ताह बीत गया, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना 15-16 मई की रात की बताई जा रही है, जब अज्ञात चोर गली की ओर से शटर खोल कर दुकान में घुसे और लगभग दो से ढाई लाख रुपये के मोबाइल फोन व एसेसरीज चुरा ले गए।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद 16 मई को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसकी जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक ब्रज मोहन सिंह को सौंपी गई। लेकिन जांच शुरू होने के कुछ ही दिनों में उनका स्थानांतरण पुलिस चौकी रखौना कर दिया गया, जिससे मामले की गति रुक गई।
मोबाइल एक्टिवेट, फिर भी पुलिस विफल
सूत्रों के अनुसार मोबाइल फोन पुलिस के पास चोरों तक पहुंचने का एक बड़ा सुराग हो सकता था। बावजूद इसके, पुलिस अब तक न तो आरोपियों की पहचान कर सकी है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
सुनियोजित थी चोरी?
दुकानदार सूरज ने बताया कि चोर पूरी तैयारी से आए थे। दुकान के ऊपरी हिस्से में खाली डिब्बों की दो कतारें शो-पीस के तौर पर रखी गई थीं, जिन्हें चोरों ने छुआ तक नहीं। इससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पहले से ही जानकारी थी कि असली माल कहां रखा गया है।
पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
नगर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई इस घटना से दुकानदारों में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस की रात्रि गश्त और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त सक्रिय होती, तो इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक ठोस कार्रवाई करती है, या यह मामला भी अन्य अनसुलझी फाइलों की तरह धूल खाता रह जाएगा।
(NGV PRAKASH NEWS)

