बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता: तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण और 10 मोबाइल बरामद

This image has an empty alt attribute; its file name is 1000015186-1024x576.jpg

Gyan Prakash Dubey

बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता: तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण और 10 मोबाइल बरामद

Gyan Prakash Dubey

बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता: तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण और 10 मोबाइल बरामद

बस्ती, 30 मई 2025।
जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के उपकरण और अलग-अलग कंपनियों के 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

रात के अंधेरे में चोरी की योजना बना रहे थे आरोपी
घटना शुक्रवार देर रात की है। थाना पुरानी बस्ती पुलिस और सर्विलांस टीम रात में शांति व्यवस्था एवं देखभाल के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कडर मंदिर के पास कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़रखास स्कूल के पीछे बाग में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए बताए गए स्थान पर छापा मारा।

रात 2:27 बजे दबोचे गए आरोपी
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों—साहिल कुमार पासवान (22) पश्चिम बंगाल, अमर कुमार (20) झारखंड और मोहम्मद जान निसार (22) बिहार—को मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से चोरी के उपकरण और अलग-अलग कंपनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद हुए।

बरामदगी में शामिल उपकरण और मोबाइल
– 10 चोरी के मोबाइल फोन
– एक चाभी गुच्छा
– दो रॉड
– दो टॉर्च
– एक पेचकस
– दो धारदार औजार (खुर्पीनुमा)
– दो कैंची

कानून के शिकंजे में चोर, न्यायालय भेजे गए
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती पर मुकदमा संख्या 105/2025 धारा 35(1), 317(2), 313 B.N.S. के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूरी की गई। शनिवार को उन्हें न्यायालय बस्ती भेज दिया गया।

गिरफ्तारी और छापेमारी करने वाली टीम
– थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह
– प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत
– प्रभारी चौकी प्लास्टिक कॉम्पलेक्स सुरेश कुमार
– उप निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह
– हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल राहुल गौड़, कृष्ण मोहन यादव, बलवन्त यादव
– हेड कांस्टेबल देवेश यादव, सत्येंद्र सिंह, अंगद मौर्या (सर्विलांस टीम)

पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई साजिश
पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी अलग-अलग राज्यों से आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनकी गिरफ्तारी से जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने पूरी टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है।

👉 सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपों लोगों की मोबाइल चुराकर उनके बैंक खातों को साफ कर देते थे |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *