
बिजली व्यवस्था की बदहाली: सरकार के दावों की पोल खोल रही जमीनी हकीकत
बस्ती 30 मई 25.
बिजली व्यवस्था की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक हो गई है। पिछले तीन महीनों से बिजली विभाग लगातार लाइनों की पेट्रोलिंग और मरम्मत का दावा कर रहा है। पुराने तार बदले भी जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फॉल्ट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। हफ्ता भी नहीं गुजरता कि 33,000 की लाइन फॉल्ट हो जाए, कभी 11,000 की, तो कभी ओवरलोडिंग की समस्या से लोग हलकान हैं।
सरकार ने नगर पंचायत में 22 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है, लेकिन जमीनी सच्चाई इसके विपरीत है |
जिले के नगर पंचायत नगर बाजार में बमुश्किल 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। वह भी इतनी कमजोर और बाधित रहती है कि लोग परेशान ही रहते हैं।
वहीं सूत्रों का कहना है कि नगर पंचायत नगर बाजार की लाइन दुरुस्त करने के लिए जिस ठेकेदार को ठेका मिला है वह नगर पंचायत नगर बाजार की लाइनों को दुरुस्त करने मैं अपनी रुचि नहीं ले रहे हैं | इसका कारण क्या है वह तो वही बता पाएंगे |
सरकार और बिजली मंत्री के तमाम घोषणाओं तथा वादों के विपरीत बिजली विभाग और सरकार की तमाम तैयारियां सिर्फ कागजों तक सीमित दिख रही हैं। भीषण गर्मी में लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं, खाना बनाना मुश्किल हो गया है।
अभी बरसात और तेज हवा का सीजन आया भी नहीं है |
वहीं पर एसी कमरों में बैठे अफसर हालात को ‘दुरुस्त’ बताकर आराम फरमा रहे हैं, जबकि गरीब जनता गर्मी से बेहाल है।
NGV PRAKASH NEWS

