उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में : कब तक मिलेगी राहत

उत्तर भारत में प्रचंड लू का कहर: दिल्ली-एनसीआर में ‘हीट इंडेक्स’ 47.2 डिग्री पार, 12 जून के बाद मिल सकती है राहत

NGV PRAKASH NEWS | नई दिल्ली | मौसम अपडेट

उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों में सूरज आग उगल रहा है और तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आगामी 5 दिनों तक गर्मी और लू का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने वाला है।

👉दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद चिंताजनक

राजधानी दिल्ली में गर्मी ने 22 दिनों बाद फिर से कहर बरपाया है। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, लेकिन हीट इंडेक्स यानी शरीर को महसूस होने वाली गर्मी 47.2 डिग्री तक पहुंच गई। इसका मतलब है कि लोग असल में 47 डिग्री से भी ज्यादा की गर्मी झेल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 मई के बाद से राजधानी का तापमान लगातार ऊपर की ओर है।

👉धूलभरी हवाओं से परेशानी और बढ़ेगी

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। इससे दृश्यता प्रभावित होगी और आंखों व सांस की समस्याएं बढ़ सकती हैं। लू के थपेड़ों के बीच धूलभरी आंधी आम जनजीवन को और मुश्किल में डाल सकती है।

👉उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी तेज गर्मी

राजधानी लखनऊ, पटना, जयपुर और नोएडा जैसे शहरों में तापमान 42-45 डिग्री तक पहुंच चुका है। यूपी के बुंदेलखंड, पूर्वांचल और तराई इलाकों में लू की स्थिति लगातार बनी हुई है। बिहार के भागलपुर, गया और दरभंगा जैसे शहरों में गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे स्कूलों का समय घटाया गया है और दुपहरी में सड़कों पर सन्नाटा छा गया है।

👉गर्मी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा

गर्मी के इस विकराल रूप के चलते अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं लेकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

👉12 जून के बाद राहत की उम्मीद

आईएमडी के मुताबिक 12 जून के बाद मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। उस दौरान आसमान में घने बादल छाने और तेज़ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

👉सावधानियां बरतें:

दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलें

हल्के और सूती कपड़े पहनें

भरपूर पानी पिएं, ओआरएस का उपयोग करें

बच्चों और बुजुर्गों को खास देखभाल की जरूरत

बाहर निकलते समय छाता या टोपी जरूर लगाएं

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *