
कुआनो नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो की डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
बस्ती, 20 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
जनपद बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सूसीपुर निबवा घाट पर गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। कुआनो नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से दो की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।
🌊 तेज बहाव और गहराई बनी काल
घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है, जब पांच दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए कुआनो नदी में स्नान करने गए थे। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर में नदी के तेज बहाव और गहराई ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रिंस और शिव कुमार, जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे, गहरे पानी में डूब गए। वहीं अन्य तीन किशोर किसी तरह जान बचाकर किनारे निकल आए और तत्काल गांव वालों को सूचना दी।
👮♂️ एसपी अभिनन्दन पहुंचे मौके पर, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ सीओ सिटी और सीओ रूधौली भी मौजूद रहे। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से निकाले जा सके।
🏥 अस्पताल पहुंचते ही टूट गई उम्मीद
रेस्क्यू के तुरंत बाद दोनों किशोरों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों को देखकर हर आंख नम हो गई। मृतक किशोरों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
🗣️ पुलिस अधीक्षक ने जताया शोक, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत में घटना पर गहरा शोक जताया और कहा कि —
“यह एक अत्यंत दुखद घटना है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही आगे की जांच व कानूनी कार्रवाई भी जारी है।“
📌 NGV PRAKASH NEWS की अपील
गर्मियों के मौसम में बच्चों का नदियों, तालाबों में नहाना आम है, लेकिन सुरक्षा के प्रति लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन और परिजनों को चाहिए कि बच्चों को ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर अकेले न जाने दें।
( NGV PRAKASH NEWS)

