
नाबालिग प्रेमी संग भागी युवती थाने पहुंची, परिवार और पुलिस की समझाइश के बाद लौटी घर
प्रयागराज, 25 जून 2025
बहरिया क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती अपने से सात वर्ष छोटे नाबालिग पड़ोसी लड़के के प्रेम में इस कदर डूबी कि घर छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। करीब दो हफ्ते बाद पुलिस की सख्ती और परिवार के दबाव के चलते दोनों मंगलवार को थाने पहुंचे। कई घंटे की समझाइश और चेतावनी के बाद आखिरकार दोनों अपने-अपने घर लौटने को राजी हुए।
📌 कैसे परवान चढ़ा ये प्रेम संबंध?
जानकारी के मुताबिक, युवती और उसके पड़ोस में रहने वाला करीब 15 वर्षीय लड़का एक-दूसरे के संपर्क में आए। पहले दोनों की बातचीत होती रही और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फोन पर लंबी बातचीत और अकेले में मिलने-जुलने की वजह से परिवार को शक हुआ। जब दोनों को देर तक साथ समय बिताते देखा गया, तो घरवालों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी।
🏠 घर से भागने की घटना
दो सप्ताह पहले युवती और नाबालिग लड़का एक साथ घर से लापता हो गए। परिजन समझ गए कि दोनों भाग निकले हैं। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि दोनों शहर में एक कमरे में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताकर कमरा लिया था।
👮 थाने में समझाइश
पुलिस ने युवती पर दबाव बनाया तो वह अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को थाने आ पहुंची। दोनों थाने में शादी कर एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। लेकिन नाबालिग होने की वजह से पुलिस और परिवार ने उन्हें समझाया कि यह संबंध कानूनन मान्य नहीं है। काफी मशक्कत के बाद दोनों अपने-अपने घर लौटने पर राजी हुए।
🚨 पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने दोनों परिवारों को हिदायत दी है कि वे बच्चों पर ध्यान दें ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने। नाबालिग लड़के को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है।
NGV PRAKASH NEWS
