शादी के 45 दिन बाद पत्नी ने सुपारी देकर इस कारण करवा दी..

प्रेमी के लिए पति की बलि: पत्नी ने रची साजिश, शूटर से कराई हत्या | पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
— NGV PRAKASH NEWS

औरंगाबाद (बिहार), जुलाई 2025।
प्रेम प्रसंग की आड़ में एक विवाहिता द्वारा अपने ही पति की निर्मम हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह हत्याकांड नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की हत्या से जुड़ा है, जिसे एक शूटर ने साजिश के तहत गोलियों से भून दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी गुंजा देवी, झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामाबांध धुरुआ गांव निवासी जयशंकर चौबे (पिता महेंद्र चौबे) और मुकेश शर्मा (पिता रामाशीष शर्मा) शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

विवाह के 45 दिन बाद ही पति की हत्या

प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी गुंजा देवी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका अपने फूफा जीवन सिंह से पिछले 15 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों के दबाव में उसने 45 दिन पहले प्रियांशु से विवाह कर लिया, लेकिन वह इस विवाह से खुश नहीं थी।

विवाह के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। लगातार मोबाइल पर संपर्क में रहने के बाद जब प्रियांशु 24 जून को बनारस से लौट रहा था, तो गुंजा ने उसकी लोकेशन अपने फूफा को दी। इसके बाद जीवन सिंह ने शूटर से संपर्क किया और हत्या को अंजाम देने की योजना बनी।

नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास मारी गई थी गोली

पुलिस के अनुसार, जब प्रियांशु अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान लेंबोखाप गांव के पास शूटर ने उसे गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को मोबाइल सिम भी मुहैया कराया गया था, जो आरोपी जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।

SIT गठित कर हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई थी। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचनाएं, तकनीकी जांच और मानव खुफिया (ह्यूमन इंटेलिजेंस) के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

फरार फूफा और शूटर की तलाश जारी

हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और प्रेमी जीवन सिंह, जो डालटेनगंज में यात्री बसों और ट्रकों के बड़े कारोबारी बताए जा रहे हैं, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। वहीं, हत्या को अंजाम देने वाले शूटर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज़ कर दिए गए हैं।

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया है कि प्रेम और विवाह के बीच पनपी गलतफहमियों की परिणति कैसे एक निर्दोष जीवन की बलि बन सकती है।

— NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *