

देवरिया में दिल दहला देने वाली वारदात: बहू ने की सास की निर्मम हत्या, आग लगाकर जलाया शव
प्रस्तुति: NGV PRAKASH NEWS
देवरिया, 7 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता बहू ने मामूली विवाद के बाद अपनी सास की बेरहमी से पिटाई की और फिर आग के हवाले कर दिया। तड़प-तड़प कर सास ने दम तोड़ दिया। इस जघन्य घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया के रहने वाले धनंजय बांसफोर ने एक माह पूर्व कुशीनगर निवासी रेशमा से प्रेम विवाह किया था। यह शादी बिना मां की रजामंदी के की गई थी, जिससे धनंजय की 55 वर्षीय मां सुनीता देवी नाखुश थीं। विवाह के बाद से ही घर में बहू और सास के बीच लगातार कहासुनी और झगड़े होते रहे।
रविवार की सुबह धनंजय कबाड़ का काम करने बाहर चला गया और उसकी बहन सोनम भी मजदूरी के लिए निकल गई। घर में केवल सुनीता देवी और बहू रेशमा ही थीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देखा, तो वे दौड़कर पहुंचे। अंदर का दृश्य देख सभी दहल गए — सुनीता देवी आग की लपटों में जल रही थीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और धनंजय को दी गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सुबह दोनों महिलाओं के बीच फिर से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान रेशमा ने अपनी सास की पिटाई कर दी, जिसमें उनका सिर दीवार से टकरा गया और वे अचेत हो गईं। इसके बाद रेशमा ने उनके ऊपर साड़ी रखकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गई। सुनीता देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
धनंजय की तहरीर पर पुलिस ने देर रात रेशमा के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार बहू की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने और पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव पर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।
NGV PRAKASH NEWS
