बारिश का कहर: पानी में तैरतीं कारें..

देश में बारिश का कहर: दिल्ली से नागपुर और उत्तराखंड तक बाढ़, लैंडस्लाइड और मौतों का सिलसिला
NGV PRAKASH NEWS विशेष रिपोर्ट

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ, 10 जुलाई 2025।
देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं जलजमाव और ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल हैं, तो कहीं मौत की खबरों ने लोगों को झकझोर दिया है।


🔴 दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट, फ्लाइट डायवर्ट, सड़कों पर जलसैलाब

बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई। इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल बिगड़ गया। खराब मौसम के कारण 6 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं — जिनमें से 4 जयपुर और 2 लखनऊ भेजी गईं। कई रूट बदले गए और कई उड़ानों में घंटों की देरी हुई।

वहीं सड़कों पर हालात और भी खराब रहे। गुरुग्राम में जलभराव इतना अधिक हुआ कि सड़कें तालाब बन गईं। गाड़ियाँ पानी में अटक गईं और राहगीरों को कमर तक पानी में चलना पड़ा। कई जगहों पर ट्रैफिक घंटों तक ठप रहा।


⚠️ उत्तराखंड में भूस्खलन, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर बुधवार को लैंडस्लाइड हुआ। सड़क पर मलबा और चट्टानें गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बारिश के कारण बचाव में बाधा आ रही है।


🌀 मध्य प्रदेश में नदियां उफान पर, 3 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर और नरसिंहपुर जैसे जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नरसिंहपुर में नदी में बहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। कई गांवों में लोग अपने घरों में फंसे हैं।


🌊 महाराष्ट्र के नागपुर में बाढ़, 71 गांवों का संपर्क कटा

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बारिश ने कहर बरपा दिया है। 71 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बोरगांव में एक 35 वर्षीय युवक उफनते नाले में बह गया, जबकि उप्पलवाड़ी में 18 साल का एक लड़का बहाव में बह गया। जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।


⚡ हरियाणा में हादसे, कोलकाता में गंगा का जलस्तर बढ़ा

हरियाणा के कैथल जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं गुरुग्राम में दिल्ली जैसा ही दृश्य रहा — हर तरफ पानी-पानी और घंटों का जाम।
उधर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटीय क्षेत्रों में खतरा मंडरा रहा है।


🌧️ उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे जोरों पर है। मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सतर्क रहने और खुले इलाकों में न जाने की अपील की गई है।

देश के कई राज्यों में बारिश राहत नहीं, आफत बनकर बरस रही है। बाढ़, लैंडस्लाइड, उड़ानों का डायवर्जन, मौतें और जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक — सब मिलकर मानसून 2025 को एक गंभीर चेतावनी में बदल रहे हैं।

🟥 NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *