एस.ओ.भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में परशुराम पुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Gyan Prakash Dubey

चोरी के माल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, थाना परसरामपुर पुलिस की कार्रवाई

बस्ती, 12 जुलाई 2025।
जनपद बस्ती के थाना परसरामपुर क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना परसरामपुर की टीम ने उ0नि0 इन्द्रजीत यादव, उ0नि0 रमेश कुमार साहनी, उ0नि0 राहुल गुप्ता तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात मखौड़ा धाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इनके पास से चोरी के कई घरेलू सामान भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. राज किशोर, पुत्र कण्ठी शर्मा, निवासी ग्राम अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, उम्र 25 वर्ष।
  2. संजय, पुत्र राम आसरे, निवासी ग्राम अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, उम्र 19 वर्ष।
  3. संदीप, पुत्र राम कारन, निवासी ग्राम धरमपुर, थाना परसरामपुर, उम्र 25 वर्ष।

इनमें से राज किशोर और संजय के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के मामलों में IPC की धारा 380 और 411 के तहत केस दर्ज रह चुके हैं। इससे स्पष्ट है कि ये पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय थे।

बरामद सामानों में शामिल हैं –

  • इंडेन सिलेंडर – 1 अदद
  • भगोना – 3 अदद
  • छत पंखा – 2 अदद
  • टुल्लू पम्प – 1 अदद
  • हथौड़ी – 1 अदद
  • सरिया – 1 अदद
  • सफेद धातु की पायल – 1 जोड़ी
  • पीली धातु की अंगूठी – 1 अदद

गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 305(a), 331(4) BNS के अंतर्गत केस संख्या 194/2025 व 198/2025 में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में सहयोगी पुलिस टीम में शामिल रहे –

  • उ0नि0 रमेश कुमार साहनी (चौकी प्रभारी सिकंदरपुर)
  • उ0नि0 इन्द्रजीत यादव
  • उ0नि0 राहुल गुप्ता
  • का0 ध्रुव आजाद
  • का0 शिव यादव
  • का0 गोपाल राय
  • का0 हरिओम यादव

थाना परसरामपुर पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों के मन में डर और आमजन में विश्वास का वातावरण बना है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *