Gyan Prakash Dubey


बस्ती, 15 जुलाई 2025।
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर सरिया चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अभियुक्त को चोरी की गई शत-प्रतिशत सरिया के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त टाटा ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अमहट पुल के पास कुआनो नदी के किनारे से आज तड़के करीब 3:25 बजे की गई।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी और स्वाट प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अभियुक्त सुबास चंद्र पाठक उर्फ बब्बू पुत्र शिवपूजन पाठक (उम्र 48 वर्ष), निवासी इटवा पुलगाई, थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती को उस समय पकड़ा जब वह चोरी की गई सरिया लेकर भागने की फिराक में था। ट्रक संख्या UP51 T4195 में कुल 47 बंडल गैलेन्ट TMT 550 हिन्द स्टील लिखा हुआ लोहे का सरिया लदा हुआ मिला, जो कि 8/9 जुलाई की रात को कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान के सामने से चोरी हुआ था।
इस संबंध में वादी मनीष कुमार सिंह पुत्र ध्रुवनाथ सिंह, निवासी मड़वानगर, थाना कोतवाली द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 243/2025, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत केस पंजीकृत किया गया था। अब अभियुक्त की गिरफ्तारी और चोरी गई सम्पत्ति की पूर्ण बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार, उपनिरीक्षक विवेकानंद तिवारी (चौकी प्रभारी बडेबन), उपनिरीक्षक विश्वमोहन राय (चौकी प्रभारी गांधी नगर), उपनिरीक्षक अजय सिंह (चौकी प्रभारी सिविल लाइन) के अलावा स्वाट और कोतवाली थाने के कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इस सफल कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ा संदेश दिया है और जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।
NGV PRAKASH NEWS
