संपूर्ण समाधान दिवस में 56 प्रार्थना पत्रों में 6 का हुआ निस्तारण बाकी को मिला झुनझुना

Gyan Prakash Dubey

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं के निस्तारण पर ज़ोर, 58 प्रार्थना पत्रों में से 6 का हुआ मौके पर निपटारा
NGV PRAKASH NEWS | बस्ती | 19 जुलाई 2025

शनिवार को तहसील बस्ती सदर के सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपदवासियों से प्राप्त शिकायतों और प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का त्वरित, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि विवादों के मामलों का शीघ्र समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या का समाधान इस तरह होना चाहिए जिससे शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिले।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से सुनवाई की और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गंभीरतापूर्वक और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।

उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने जानकारी दी कि इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 58 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 06 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में:

  • राजस्व विभाग से संबंधित: 19
  • विकास विभाग: 06
  • पुलिस विभाग: 11
  • चकबंदी विभाग: 04
  • अन्य विभाग: 18

इस समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, बीएसए अनुप तिवारी, डीएचओ अरुण कुमार त्रिपाठी, नगरपालिका ईओ अंगद गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व तहसीलदार उपस्थित रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *