➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


होली पर बेटे की हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश, पिता गिरफ्तार
लड़ामदा, आगरा – 19 जुलाई 2025
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़ामदा गांव में होली के दिन हुए एक युवक की रहस्यमय मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया है। प्रारंभ में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पूरे घटनाक्रम का रुख ही बदल गया।
हत्या का कारण: बहू पर गलत नजर और घरेलू विवाद
जांच में सामने आया है कि पुष्पेंद्र अपने पिता की हरकतों से परेशान था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता बहू पर गंदी नजर रखता था, जिसे लेकर पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। पुष्पेंद्र मथुरा में अपनी पत्नी के साथ रहता था। होली पर जब वह अकेले गांव आया तो बहू के न आने को लेकर पिता ने नाराजगी जताई। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई।
पुलिस का दावा है कि नशे में धुत पिता ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से बेटे की हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। आरोपी ने शव के पास एक तमंचा रखा और जख्म के अंदर एक जिंदा कारतूस भी डाल दिया ताकि लगे कि गोली मारकर खुदकुशी की गई है।
पोस्मॉर्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें
घटना के बाद मृतक की दादी चंद्रवती ने पुलिस को बताया था कि पुष्पेंद्र ने सीने में गोली मारकर खुदकुशी की है। मौके से तमंचा भी बरामद हुआ था। लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि गोली नहीं, बल्कि दो सेंटीमीटर गहरा घाव चाकू जैसे धारदार हथियार से हुआ था, और उसमें एक जिंदा कारतूस दबाया गया था।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के अनुसार, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ पारिवारिक विवाद की कड़ियों को जोड़ा। इससे यह स्पष्ट हो गया कि पुष्पेंद्र की हत्या उसके पिता ने ही की है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
