


छत्तीसगढ़, रायपुर से मेघा तिवारी की रिपोर्ट –
जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जमीन पर अवैध कब्जा सड्डू आर. आई. ने बिना जोहद्दी व दिशा मिलाये ही कर दिया सीमांकन अब डायवर्सन की तैयारी*
शासकीय कर्मचारी सौरव बोस द्वारा की गई
‘अमानत में ख्यानत’, सड्डू आर.आई. से मिलकर साँठ-गाँठ कर दी गई घटना को अंजाम
एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें सास की एक कर्मचारी, सौरव बोस, पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘अमानत में ख्यानत’ नामक गोपनीय दस्तावेज़ या विचार योजना को लेकर सड्डू और आर.आई.सी. के साथ साँठ-गाँठ की, और मिलकर इस पूरे मामले को एक सुनियोजित घटना में बदल दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज हुसैन फरीदी उर्फ़ शिबू बिलासपुर द्वारा प्लाटिंग करके जमीन बेची गई थी उक्त जमीन ग्राम सड्डू पटवारी हल्का नम्बर 109/44 खसरा नम्बर 149/1 में बहुत से लोगों ने प्लाट खरीदे थे कुछ समय बाद उक्त जमीन में विवाद उत्पन्न हो गया और किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा वाहन जेसीबी चलाकर के घेर कर अपना बोर्ड लगा दिया गया जिसके चलते जमीन खरीदने वालों को बहुत परेशानी व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जमीन विक्रेता शिबू द्वारा समस्या का निवारण करते हुए वही अपनी जमीन को सभी विक्रेताओं को देते हुए बेचकर अपना पैसा निकालने के लिए कहते हुए सौरभ बॉस के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी बनकर दिया गया साथ ही डिफरेंट की राशि 13 लाख रुपए नगद ऑनलाइन ट्रांसफर किया सौरभ बॉस ने सर्व सहमति से जो निर्णय लिया गया था जो कि थाने परिसर में हुआ था जमीन बेचकर के सबको बराबर अनुपात में पैसे देने की जो बात थी उसके विपरीत उसने अपने व अपने स्वयं के परिचित व नजदीकियों को उक्त जमीन में बैठा दिया डीपीसी कर करके बोर्ड लगवा दिया साथ ही शाहबाज हुसैन फरीदी से मिली 13 लाख रुपए की राशि भी आपस में बांट ली सौरभ सौरभ बस द्वारा सहमति के विपरीत किए गए कार्य से बहुत से लोग प्रताड़ित हुए जो आज भी न्याय की गुहार लगाते थाने के चक्कर लगा रहे हैं सभी जमीन खरीदारों ने सौरभ बोस पर भरोसा करके शाहबाज हुसैन से सौरभ बॉस के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर दी थी की उन्हें उनका डूबा पैसा जमीन मिल जायगी मगर कुछ लोगो को सौरभ बोस के कारण दोबारा धोका मिल गया सौरभ बोस व उसके दोस्तों ने दलाली करने वाले नकुल नायक से बलपूर्वक अपने नुकसान के नाम पर pdc चेक भी लिया गया जिसे आज तक लोटाया भी नहीं गया है शाहबाज हुसैन फरीदी के जेल जाने की जानकारी मिलते ही सौरभ बोस व अन्य ने बेचने दी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और इनके इस दो नम्बर के काम मे पूरा सहयोग सड्डू आर. आई ने भी दिया बिना जोहद्दी दिशा मिलाये ही सीमांकन रिपोर्ट जारी कर दिया वर्तमान मे बहोत से जमीन खरीदार थाने व पटवारी व तहसील कार्यलय के चक्कर लगा रहे है जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा धारी लोग अब उक्त जमीन का डायवर्सन कराने मे लगे है
NGV PRAKASH NEWS
