म.प्र.से गायब एडवोकेट अर्चना तिवारी12 दिन बाद इस तरह मिली नेपाल बार्डर पर

NGV PRAKASH NEWS


भोपाल, 20 अगस्त 2025
मध्य प्रदेश में ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हुईं अर्चना तिवारी 12 दिनों बाद सुरक्षित मिल गई हैं। भोपाल की रानी कमलापति जीआरपी पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से, जो नेपाल बॉर्डर के बेहद करीब है, बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय अर्चना तिवारी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में वकालत कर रही थीं और साथ ही सिविल जज परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं। वह 7 अगस्त की रात इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से निकली थीं, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। इसके बाद परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल के रानी कमलापति थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में अर्चना की आखिरी लोकेशन इटारसी स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और कोई सुराग नहीं मिल पाया। जीआरपी और रेलवे पुलिस ने लगातार 12 दिन की कड़ी जांच-पड़ताल के बाद लखीमपुर खीरी में उनका पता लगाया।

एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना को टीम भोपाल ला रही है और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। तभी स्पष्ट होगा कि वह नेपाल बॉर्डर तक कैसे पहुंचीं और इस दौरान क्या-क्या हुआ।

इस पूरे घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर यह कि क्या अर्चना खुद अपनी मर्जी से वहां गई थीं या किसी दबाव में थीं। फिलहाल पुलिस जांच का इंतजार है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *