हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को परशुरामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Gyan Prakash Dubey

परसरामपुर में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में बड़ी सफलता

बस्ती,
23 अगस्त 2025

जनपद बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी को दबोच लिया। इस अभियान में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की सख्त निगरानी और रणनीति ने निर्णायक भूमिका निभाई।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक अभिन्नदन सिंह के आदेश पर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में परसरामपुर पुलिस की टीम को आरोपी की तलाश सौंपी गई थी।

शनिवार दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह और कांस्टेबल कौशल ओझा ने ग्राम पड़री बाबू निवासी राम सजन वर्मा (38 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या का प्रयास करने का आरोप है और उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 261/2028 धारा 109(1) के तहत कार्रवाई की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में परसरामपुर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई ढिलाई नहीं बरत रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी मौजूदगी से थाने की कार्यशैली और भी ज्यादा सक्रिय और प्रभावी हुई है।

(NGV PRAKASH NEWS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *