इन राज्यों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..

बड़ी खबर मौसम विभाग की तरफ से: देशभर में मेघों का कहर, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली, 24 अगस्त 2025

मानसून ने देशभर में अपनी पूरी ताक़त दिखानी शुरू कर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार अचानक चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिनों के भीतर देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। आसमान से बरसते पानी ने सड़कों को तालाब और नदियों को रौद्र रूप में बदलना शुरू कर दिया है।

अगले तीन दिनों का अलर्ट

IMD के अनुसार, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है।

झारखंड और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा असर

झारखंड के रांची और खूंटी जिलों में पहले से ही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सिमगेडा पुल ढहने के बाद गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। इधर मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 23 से 28 अगस्त तक लगातार बारिश का अलर्ट है।

बिहार और ओडिशा में अगले पांच दिन कठिन

बिहार में 26 अगस्त तक आसमान से लगातार पानी बरसने का अनुमान है। वहीं ओडिशा में 29 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

हिमालयी राज्यों में अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मंडी जिले में ब्यास नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। उत्तराखंड के हल्द्वानी, बागेश्वर और चंपावत जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है।

पश्चिम भारत में तबाही का खतरा

गुजरात के सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में 36 घंटे में ही 400 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश के साथ तेज हवाओं का खतरा है।

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी आफत

तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में 26 से 29 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान है। उधर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 29 अगस्त तक भारी बारिश और भूस्खलन का लगातार खतरा बना हुआ है।

👉 कुल मिलाकर, आज सुबह की तस्वीर यह है कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, देश का बड़ा हिस्सा पानी-पानी होने वाला है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

(NGV PRAKASH NEWS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *