15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ सरे बाजार छेड़छाड़ का आरोप.

Gyan Prakash Dubey

बस्ती 29 अगस्त 25.

बस्ती जिले के लालगंज में दबंगई का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय दलित नाबालिग छात्रा को पिछले कई महीनों से एक दबंग युवक रिशु सोनी आए दिन स्कूल आते-जाते रास्ते में छेड़छाड़ का शिकार बना रहा था। छात्रा ने कई बार इस पर आपत्ति जताई, लेकिन आरोपी लगातार जातिसूचक गालियां देता रहा और उसकी अस्मिता से खिलवाड़ करता रहा।

मामला तब और बढ़ गया जब 27 अगस्त को लालगंज बाजार में खुलेआम आरोपी ने छात्रा को जबरन मोबाइल नंबर थमाने की कोशिश की। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे “चमार-शियार” जैसी गंदी जातिसूचक गालियां दीं और घर पर बताने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इससे डरी और सहमी छात्रा रोती-बिलखती घर लौटी और परिजनों को पूरी जानकारी दी ।

छात्रा के पिता ने घटना की गंभीरता को देखते हुए लालगंज पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में साफ तौर पर आरोप लगाया गया है कि आरोपी लंबे समय से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता रहा है।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार बाजार के बीचोबीच हुई इस घटना के बावजूद पुलिस अब तक चुप क्यों है? क्या दलित बेटी की आबरू सुरक्षित नहीं है? ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर आरोपी पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

लालगंज में हुए इस शर्मनाक प्रकरण ने न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक चुप्पी साधे रहती है और कब पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाती है।

बरहाल देखना यह है कि अभी 2 दिन पहले ही चौकी प्रभारी की कमान संभालने वाले उपनिरीक्षक अनंत मिश्रा द्वारा मामले में किस प्रकार कार्यवाही की जाती है |

वही चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *