जी.पी.दुबे
97210 711 75
डीआईजी बस्ती ने की मासिक समीक्षा गोष्ठी, एसपी को दिए सख्त निर्देश
बस्ती, 26 दिसंबर 2024।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी. ने परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ मासिक समीक्षा की।
👉मीटिंग के दौरान डीआईजी ने निम्न मुख्य निर्देश दिये…
- गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई – हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, और महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए।
- पेंडिंग विवेचनाओं का निस्तारण – विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं और एससी/एसटी अधिनियम के मामलों का गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया जाए।
- वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी – पुरस्कार घोषित अपराधियों और गिरोहबंद अधिनियम के तहत चिन्हित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाए।
- नशीले पदार्थ और अवैध शराब पर रोक – NDPS एक्ट के तहत अभियान तेज किया जाए और अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
- गोवध अधिनियम का पालन – गोवध निवारण अधिनियम के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधों पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।
- कार्मिक कल्याण और प्रबंधन – सभी कर्मचारियों के कैशलेस हेल्थ कार्ड बनाए जाएं, स्थानांतरण आदेशों का पालन हो, और लंबित वेतन व बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए।
- आईजीआरएस मामलों का समाधान – ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फीडबैक में सुधार किया जाए।
- सोशल मीडिया उपस्थिति बढ़ाना – फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और अन्य प्लेटफार्मों पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
- लंबित मामलों का निपटारा – कार्यालयों में लंबित पत्रावलियों, जांच और प्रशासनिक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
- भविष्य की योजनाएं और प्रस्ताव – नवीन थानों, चौकियों की स्थापना, ग्राम चौकीदारों की नियुक्ति, और मृतक आश्रित सेवायोजन से जुड़े प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति के लिए भेजा जाए।
👉बैठक में उपस्थित अधिकारी:
मीटिंग के दौरान एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन सहित परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
NGV PRAKASH NEWS