धर्मान्तरण कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, धार्मिक सामग्री बरामद.

Gyan Prakash Dubey

📰 पुरानी बस्ती पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, धार्मिक सामग्री बरामद

बस्ती, 01 सितंबर 2025

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देशन में पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए धर्मांतरण कराने वाले वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में मौके से धार्मिक ग्रंथ, ईसाई धर्म से जुड़ी वस्तुएं और हिंदू धर्म के प्रतीकों का अपमानजनक रूप बरामद हुआ।

मामला 31 अगस्त 2025 का है, जब ग्राम रानी पोखरा नई कालोनी निवासी अर्पण श्रीवास्तव ने थाना पुरानी बस्ती में तहरीर देकर बताया कि एक घर में गुपचुप तरीके से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 103 छोटी और 11 बड़ी बाइबल, एक लकड़ी का क्रॉस, 7 कटे हुए कलावे, एक राखी और हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक 5 फोटो बरामद किए गए। बरामदगी के साथ ही पुलिस ने मौके से तीन पुरुष और एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद निवासी बड़ेबन थाना कोतवाली, हरिहर पुत्र लक्ष्मीनाथ निवासी बड़ेबन थाना कोतवाली, अंबिका प्रसाद पुत्र रामसुआरथ निवासी ग्राम बानगढ़ थाना वाल्टरगंज तथा दुर्गावती पत्नी शन्नी निवासी परसा जाफर थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के रूप में हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त हरिहर यादव का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है और उस पर थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर में भी मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष महेश सिंह ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ल, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल रामसुरेश यादव, हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न मद्देशिया, हेड कांस्टेबल शिब्बन लाल, कांस्टेबल गजेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजन गौड़, महिला कांस्टेबल रूपम सिंह और पूजा शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि बरामद धार्मिक सामग्री को जब्त कर लिया गया है और अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302 बीएनएस व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

✍️ NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *