12 वर्षीय नाबालिग का जबरन निकाह कर करवाया धर्म परिवर्तन अब हुये

NGV PRAKASH NEWS


वाराणसी में जबरन धर्म परिवर्तन: 12 वर्षीय नाबालिग लड़की का निकाह, पांच आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, 04 सितम्बर 2025।
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन और नाबालिग का निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में 12 वर्षीय हिंदू लड़की को अगवा कर मौलवी की मदद से मुस्लिम लड़के से जबरन शादी करा दी गई। पुलिस ने देर से ही सही, लेकिन कार्रवाई करते हुए निहाल, उसके पिता शरीफ उर्फ राजू, मां, चाचा लालू और मौलवी मोहम्मद हसीन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पिता की फरियाद और देर से कार्रवाई

पीड़िता के पिता नंदू मौर्य के अनुसार, करीब तीन महीने पहले उनकी बेटी को निहाल जबरन अपने घर ले गया था। जब उन्होंने बेटी को वापस लाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और धमकी दी कि अब उनकी बेटी उनका धर्म छोड़ चुकी है, उसका निकाह हो चुका है और वे काफिर की हत्या कर उसे जहन्नुम भेज देंगे। तीन महीने तक पिता थानों और चौकियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सीधे शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ।

मौलवी ने किया कबूलनामा

गिरफ्तार मौलवी मोहम्मद हसीन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 12 साल की नाबालिग का निकाह कराया था। उसने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी। थाने में पुलिस ने आरोपियों को उठक-बैठक भी कराई। सभी पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर की पहल

एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि जैसे ही पुलिस कमिश्नर को शिकायत मिली, तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और लड़की की तलाश में टीम लगा दी गई। टीम ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया। जांच में साफ हुआ कि निहाल के परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह कराया था। एसीपी के अनुसार, पीड़ित पिता सीधे पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे थे, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।

यह मामला पूरे वाराणसी में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में गहरा आक्रोश है। समाजिक संगठन इस घटना को कानून-व्यवस्था और बाल सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न मानते हुए आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग कर रहे हैं।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *