Gyan Prakash Dubey

बस्ती 10 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में शासन की प्राथमिकताओं, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य सुनिश्चित करें। जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से नीचे है, उन्हें सुधार लाना होगा, वहीं ए श्रेणी वाले विभागों को ए प्लस की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, विद्युत विभाग और खंड शिक्षा अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि असंतोषजनक संदर्भों की संख्या न्यूनतम रहे। किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर श्रेणी में पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने और जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को तत्काल जारी कराने के निर्देश दिए। आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान नियमानुसार सुनिश्चित करने की बात पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने आभा आईडी स्टेटस रिपोर्ट में दुबौलिया, हर्रैया, बनकटी, सल्टौआ और भानुपर ब्लॉकों की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ द्वारा किए जा रहे टेली कंसल्टेशन पोर्टल में सुधार लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की बैठक
रोजगार मिशन के तहत युवाओं और श्रमिकों को देश-विदेश में रोजगार दिलाने पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी कॉलेजों, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग और डिग्री कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया जाए।
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने रोजगार मिशन की कार्यप्रणाली और उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठकों में रहे अधिकारी
सभी बैठकों में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, हिमांशु कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, बीएसए अनूप तिवारी, सीएमएस महिला डॉ. अनिल कुमार, आयुष नोडल डॉ. वी.के. वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, ईओ नगर पालिका अंगद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
NGV PRAKASH NEWS




