Gyan Prakash Dubey




बस्ती में प्रभारी एसपी ओम प्रकाश सिंह का पैदल गश्त, चोरी व ड्रोन अफवाहों को लेकर आमजन से संवाद
बस्ती, 14 सितम्बर 2025।
स्थानांतरण के बाद एस पी लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी भरी पोस्ट संभालने के बाद भी एडिशनल एसपी व प्रभारी एसपी बस्ती ओम प्रकाश सिंह जिस प्रकार जिले कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में लगातार सक्रिय हैं, यही कारण है कि वह जिले में काफी लोकप्रिय हैं |
इसी क्रम में रविवार को उन्होंने थाना परसरामपुर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह, थानाध्यक्ष परशुरामपुर भानु प्रताप सिंह और थाना पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित किया और उन्हें चोरी की घटनाओं की रोकथाम तथा हाल में सोशल मीडिया पर फैल रही ड्रोन संबंधी अफवाहों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं और आमजन को भयभीत करने के लिए फैलाई जा रही हैं।
प्रभारी एसपी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस अथवा डायल-112 पर सूचना दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और नागरिकों के सहयोग से ही जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है।
NGV PRAKASH NEWS
