NGV PRAKASH NEWS


संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी सफलता: 151 किलो गांजा बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार
संतकबीरनगर, 14 सितम्बर 2025।
जिले की पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 151 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 05 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक स्कार्पियो, एक पिकअप और दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय की अगुवाई में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
- मुमताज अहमद निवासी थाना दुधारा
- लाखन लाल उर्फ लखन गोड़ निवासी थाना कोतवाली खलीलाबाद
- निजामुद्दीन उर्फ सोम्मन निवासी थाना दुधारा
- प्रदीप चौधरी निवासी थाना कोतवाली खलीलाबाद
- अभिषेक अग्रहरी निवासी थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती
पुलिस ने इनके पास से 10 बोरियों में रखा 151 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही प्रयुक्त स्कार्पियो (UP51AH9209), पिकअप (UP51CT1723) और दो पल्सर मोटरसाइकिलें (UP58AK4595 व UP58N3234) जब्त की गईं।
गिरोह का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे 06 लोगों का संगठित गिरोह हैं। गिरोह का सरगना दुधारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो आंध्र प्रदेश से गांजा मंगाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त माल को विजय नगरम और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए यूपी लाते थे और स्थानीय स्तर पर बेचकर कमाई करते थे।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त निजामुद्दीन उर्फ सोम्मन के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
पुलिस टीम को सम्मान
बरामदगी और गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने 25,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
NGV PRAKASH NEWS




