

निलंबित IAS पूजा खेडकर फिर विवादों में, नवी मुंबई किडनैपिंग केस की गाड़ी पुणे स्थित घर से बरामद
पुणे/नवी मुंबई, 15 सितम्बर 2025।
निलंबित IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर बड़े विवाद में फंस गई हैं। नवी मुंबई के ट्रक ड्राइवर किडनैपिंग केस में इस्तेमाल की गई गाड़ी पुणे स्थित उनके घर से बरामद की गई है। पुलिस का आरोप है कि जब कार्रवाई के लिए टीम घर पहुंची तो पूजा खेडकर की मां मनोहरमा खेडकर ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया और पुलिस से बहस में उलझ गईं, जिससे ऑपरेशन में देरी हुई।
मामला कैसे खुला?
14 सितम्बर को नवी मुंबई के 22 वर्षीय ट्रक ड्राइवर प्रहलाद कुमार की गाड़ी का एक कार से मामूली एक्सीडेंट हुआ। आरोप है कि कार में सवार दो लोगों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और पुणे ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित किसी तरह बच निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जांच में सामने आया कि इस वारदात में जिस टोयोटा लैंड क्रूज़र का इस्तेमाल हुआ, वह पूजा खेडकर के परिवार की कंपनी पूजा ऑटोमोबाइल के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने छापेमारी कर गाड़ी को पुणे स्थित उनके घर से बरामद किया और पीड़ित को भी वहीं से छुड़ाया।
पुलिस कार्रवाई में बाधा
पुलिस टीम का कहना है कि छापेमारी के दौरान पूजा खेडकर की मां ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और टीम से बदसलूकी की। इस आधार पर उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
आरोपी अब भी फरार
गाड़ी में सवार दोनों संदिग्ध अपहरणकर्ता अब तक फरार हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में केस दर्ज कर कई टीमों को उनकी तलाश में लगाया गया है।
पूजा खेडकर के पुराने विवाद
2023 बैच की IAS अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में रही हैं। उन पर
- लग्जरी ऑडी पर अवैध रूप से सरकारी प्रतीक और बीकन लगाने,
- फर्जी ओबीसी और दिव्यांगता प्रमाणपत्रों से लाभ उठाकर सेवा में चयन पाने,
- विभागीय अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे।
इन्हीं कारणों से पहले उनका वाशीम तबादला हुआ और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया।
परिवार पर संकट गहराया
अब किडनैपिंग केस में गाड़ी बरामद होने और मां पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप खेडकर परिवार के लिए नया सिरदर्द बन गया है। नवी मुंबई की रबाले पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
NGV PRAKASH NEWS




