जिले में चोरी -हकीकत कम अफवाह ज्यादा: रुधौली क्षेत्र की दोनों चोरियां निकली फर्जी..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती।
17 सितंबर 2025

थाना रुधौली पुलिस ने खोला दो फर्जी चोरी की घटनाओं का राज, दोनों मामलों में शिकायतकर्ताओं की गढ़ी कहानी निकली झूठी

थाना रुधौली क्षेत्र में बीते दो दिनों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में दोनों ही मामले फर्जी निकले, जिन्हें शिकायतकर्ताओं ने खुद ही गढ़ा था।

पहला मामला 16 सितंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम परसा दमेय का है। यहां की निवासी ललिता उपाध्याय ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज देवशरणपुरवा जयचंद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पाया गया कि ललिता उपाध्याय ने खुद ही अपने जेवर एक थैले में बांधकर चावल के ड्रम में छिपा दिए थे और झूठी चोरी की सूचना दी थी। पूछताछ में ललिता ने बताया कि उनके पति दिल्ली में रहते हैं और खर्च के लिए बहुत कम पैसे भेजते हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने पड़ोसियों को दिखाने के लिए झूठी चोरी की कहानी गढ़ी। पुलिस ने बरामद आभूषण कब्जे में लेकर पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरा मामला 17 सितंबर को थाना क्षेत्र के पटेहररियां गांव का है। यहां के दशरथ पूजन मौर्य ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात चुरा ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया कि कथित चोरी हुए आभूषण उनकी पत्नी के पास ही सुरक्षित थे। दरअसल, बच्चों ने खेल-खेल में बक्से का ताला तोड़ दिया था, जिससे दशरथ को लगा कि चोरी हो गई है। बिना पड़ताल किए उन्होंने डायल 112 पर चोरी की सूचना दे दी।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फर्जीवाड़े का राजफाश किया और लोगों से अपील की कि किसी भी घटना की सूचना देने से पहले सही तथ्यों की पुष्टि अवश्य करें, ताकि पुलिस व्यवस्था अनावश्यक रूप से प्रभावित न हो।

👉 मामले में क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि


थाना रुधौली क्षेत्र में पुलिस ने एक अनोखे मामले का पर्दाफाश किया है। ग्राम परसा दमिया की एक महिला ने महज अपने पति को दिल्ली से घर बुलाने के लिए पुलिस को चोरी की झूठी सूचना दी। महिला की इस हरकत से न केवल पुलिस का कीमती समय बर्बाद हुआ, बल्कि क्षेत्र में अनावश्यक अफवाह का माहौल भी बना।

सूचना मिलते ही थाना रुधौली पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर जांच शुरू की। जांच में जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने महिला की झूठी कहानी का भंडाफोड़ किया। इसी तरह ग्राम पटेहरिया में भी एक अन्य घर में चोरी की झूठी सूचना दी गई थी। इस पर थाना रुधौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच की और पाया कि घटना का कोई आधार नहीं है।

क्षेत्राधिकारी रुधौली ने इस संबंध में स्पष्ट कहा कि पुलिस अफवाह या झूठी सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों से पुलिस की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है और वास्तविक घटनाओं की जांच में बाधा आती है।

इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ कर झूठी सूचना देने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *