





Gyan Prakash Dubey
बस्ती।
18 सितंबर 2025
बस्ती जिले में चोरी और ड्रोन उड़ाने से जुड़ी अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस विभाग लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने ग्राम हरदी स्थित शिव पांडे विद्यालय में चौपाल आयोजित कर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों और चौकीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों को चोरी और ड्रोन संबंधी अफवाहों से सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
इसी प्रकार सर्किल रुधौली के थाना मुण्डेरवा के थानाध्यक्ष ने ग्राम परसा हज्जाम स्थित पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को संबोधित किया। वहीं क्षेत्राधिकारी हरैया व प्रभारी निरीक्षक हरैया ने ग्राम जगदीशपुर में ग्राम प्रधान और गांव के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में जनसंवाद किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने से समाज में भय का माहौल बनता है, इसलिए ऐसी गतिविधियों से दूरी बनाए रखना आवश्यक है।
थाना छावनी क्षेत्र के चौकी प्रभारी विक्रमजोत ने अपने अधीनस्थ गांवों – मुंडेरीपुर, गोरिया नयन और मुड़वानपुरवा – में लगातार चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी झूठी खबर पर विश्वास न करें और किसी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस या 112 नंबर की सहायता लें।
सबसे बड़ी चौपाल का आयोजन थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत बभनान में किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने आमजन से सीधे संवाद किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने “ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” की विस्तृत जानकारी दी और स्पष्ट किया कि—
- कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन बिना पंजीकरण ड्रोन नहीं उड़ा सकता।
- विवाह, धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनों में ड्रोन उड़ाने से पहले स्थानीय थाना स्तर पर अनुमति लेना अनिवार्य है।
- अनधिकृत या अवैध ड्रोन उपयोग दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने, रात में गश्त बढ़ाने और किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के साथ थाना गौर क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर भरोसा दिलाया कि जिले में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ है। इसके बाद नाकाबंदी योजना के तहत चिन्हित पॉइंट्स का निरीक्षण कर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस व्यापक अभियान से ग्रामीणों में न केवल पुलिस पर विश्वास और गहरा हुआ है, बल्कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश भी गया है।
NGV PRAKASH NEWS




