

NGV PRAKASH NEWS
लखनऊ, 26 सितंबर 2025।
उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और युवती की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती। परिवारों की सहमति से रिश्ता तय हुआ, कार्ड छपवाए गए, मेहमानों को न्यौते भेजे गए, लेकिन तिलक की रस्म के दिन अचानक लड़की के घरवालों ने फोन कर ऐलान कर दिया—
“ये शादी नहीं होगी, तुम्हारी बेइज्जती करनी थी, कर दी।”
मामला लखनऊ के ऋषिकेश पांडे और बाराबंकी की मुस्कान तिवारी का है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता पक्का हुआ था। पिछले साल 25 नवंबर को तिलक और 9 दिसंबर को विवाह की तारीख भी तय हो गई। रिश्तेदारों को न्यौते बांटे गए और तैयारियां जोरों पर थीं।
तिलक के दिन खुला धोखे का खेल
बताया गया कि तिलक की रस्म शुरू होने ही वाली थी कि मुस्कान के जीजा सूरज तिवारी ने फोन कर कहा कि अब शादी नहीं होगी। कार्ड और न्यौते केवल दिखावा थे। यह सुनकर ऋषिकेश और उसका परिवार स्तब्ध रह गया।
अगले दिन ऋषिकेश जब मुस्कान से मिलने उसके घर गया तो उसने देखा कि मुस्कान को उसके पिता अशोक तिवारी, मां सरिता और जीजा सूरज कमरे में बंद कर पीट रहे थे। रिश्ते को लेकर की गई हर समझाइश बेकार गई।
आर्य समाज मंदिर में शादी, फिर अपहरण
29 दिसंबर को मुस्कान किसी तरह घर से निकलकर ऋषिकेश के पास पहुंची और बताया कि उसे कई दिनों से कैद कर मारपीट की जा रही थी और जान का खतरा है। अगले ही दिन 30 दिसंबर को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और विवाह का पंजीकरण भी करा लिया।
लेकिन उसी शाम जब ऋषिकेश घर से बाहर सामान लेने गया, तभी मुस्कान के पिता, जीजा और 10-12 लोग हथियारों के साथ पहुंचे और बंदूक की नोक पर मुस्कान का अपहरण कर लिया। तब से उसका कोई पता नहीं है।
पुलिस की ढिलाई, कोर्ट का सहारा
ऋषिकेश ने उसी रात चिनहट थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय तीन महीने तक मामले को जांच के नाम पर दबाए रखा। युवक ने अधिकारियों से लेकर पुलिस आयुक्त तक गुहार लगाई, लेकिन हर जगह निराशा हाथ लगी।
आखिरकार उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपहरणकर्ताओं की भूमिका की पड़ताल होगी।
इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यप्रणाली और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
NGV PRAKASH NEWS
