
मौत निकाल लाई जेल से
कन्नौज.
पुराने लोग कहते थे कि दाना, पानी और मौत जिसके नसीब में जहां लिखा होता है वही मिलता है |
ऐसी ही घटना कन्नौज में हुई जहां पर 9 साल की सजा काटने के बाद विजय कुमार इटावा जेल से रिहा किए गए |
विजय कुमार की पत्नी और बेटी जेल के बाहर उनके इंतजार में खड़े थे |
तीनों लोग 9 साल बाद एक साथ इकट्ठे हुए थे और उनकी खुशी खासकर उनके लड़की की खुशी देखते ही बनती थी |
पिता पुत्री ने घर पहुंच कर क्या-क्या करेंगे इसके ख्वाब बना डाले और वह लोग ऑटो से घर के लिए निकल पड़े |
परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था, अभी वह बीच रास्ते में ही थे कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर ऑटो का भीषण एक्सीडेंट हो गया |
9 साल से पिता के इंतजार में बैठी बेटी और विजय कुमार दोनों इस एक्सीडेंट में मौत के मुंह में समा गए |
विजय कुमार की पत्नी की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है |



