थार एक्सीडेंट: लाशों की हालत देख पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर भी हो गया हैरान..

NGV PRAKASH NEWS


गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: थार डिवाइडर से टकराई, पांच की मौत, एक गंभीर

गुरुग्राम, 27 सितंबर 2025।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा एग्जिट के पास शनिवार तड़के लगभग 4:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित थार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार छह में से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छठा व्यक्ति गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर भयावह तस्वीर

शनिवार शाम को मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शवों की हालत बेहद भयावह थी। एक युवती के हाथ और पैर पूरी तरह उखड़े मिले, जबकि दूसरी युवती का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। अन्य शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत पाए गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

अल्कोहल जांच के लिए बिसरा सुरक्षित

पोस्टमार्टम टीम ने सभी मृतकों का बिसरा सुरक्षित रख लिया है, जिसे मधुबन लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे के समय वाहन चालक ने अल्कोहल का सेवन किया था या नहीं।

हादसे से जुड़े खुलासे

पुलिस जांच में सामने आया कि थार गाड़ी सोनीपत निवासी गौतम ने एक रात के लिए मांगी थी। वही गाड़ी चला रहा था और उसकी भी इस हादसे में मौत हो गई।

मृतक और घायल की पहचान

मृतक—

  • प्रतिष्ठा मिश्रा (25), पुत्री चंद्रमणि मिश्रा, निवासी जज कंपाउंड रायबरेली (उ.प्र.)
  • आदित्य प्रताप सिंह (30), पुत्र यतेन्द्र पाल सिंह, निवासी जज कांप्लेक्स, आगरा (उ.प्र.)
  • गौतम (31), पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी मोहना सोनीपत, वर्तमान निवासी ग्रेटर नोएडा
  • लवण्या (26), पुत्री देवेंद्र पाल, निवासी शास्त्रीपुरम, आगरा (उ.प्र.)
  • अदिति सोनी (25), निवासी ग्रेटर कैलाश, दिल्ली

गंभीर घायल—

  • कपिल शर्मा (28), पुत्र हर्षरूप, निवासी अर्जुन नगर, बुलंदशहर (उ.प्र.)

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *