धन्नीपुर मस्जिद का अवधी डिजायन तैयार : विदेशी डिजाइन को लोगों ने नकारा..

NGV PRAKASH NEWS

अयोध्या: धन्नीपुर मस्जिद का नया अवधी डिजाइन तैयार, जल्द एडीए को सौंपा जाएगा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रस्तावित धन्नीपुर मस्जिद को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मस्जिद के लिए पहले बनाए गए विदेशी पैटर्न वाले नक्शे को स्थानीय समाज ने नकार दिया था, जिसके बाद अब इसका नया डिजाइन तैयार किया गया है। इस बार मस्जिद पूरी तरह अवधी शैली की झलक के साथ बनेगी। मस्जिद ट्रस्ट ने साफ किया है कि नया नक्शा समाज की राय लेकर ही तैयार किया गया है और इसे जल्द ही अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) को सौंपा जाएगा।

अवधी शैली में गुंबद और मीनारें
इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि नए नक्शे में मस्जिद के केंद्र में एक विशाल गुंबद होगा और उसके चारों ओर पांच मीनारें बनाई जाएंगी। पुराने डिजाइन में भारी मात्रा में शीशे का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस बार स्थानीय संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखकर डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया है।

पुराने नक्शे पर आपत्तियां और अस्वीकृति
पहले तैयार किया गया नक्शा जामिया मिलिया इस्लामिया के आर्किटेक्ट एमएस अख्तर ने बनाया था, जिसमें खाड़ी देशों की मस्जिदों जैसी झलक थी। लेकिन, एडीए और फायर डिपार्टमेंट की आपत्तियों के कारण वह मंजूर नहीं हो सका। साथ ही, स्थानीय समाज ने भी उस डिजाइन को पसंद नहीं किया। फारुकी का कहना है कि नया नक्शा सभी की भावनाओं का सम्मान करेगा और इसी पर मस्जिद का निर्माण आगे बढ़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली थी जमीन
उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। इसके बाद 23 जून 2021 को धन्नीपुर गांव में यह जमीन औपचारिक रूप से आवंटित हुई। हालांकि, अब तक मस्जिद का निर्माण शुरू नहीं हो सका था।

2024 में लॉन्च हुआ था नया डिजाइन
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नया अवधी डिजाइन 2024 में ही लॉन्च कर दिया गया था। अब इसका खाका लगभग तैयार है और जल्द ही इसे एडीए को सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि इस डिजाइन से स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान होगा और मस्जिद निर्माण की राह में आ रही रुकावटें खत्म होंगी।

इस मस्जिद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है। हाल ही में भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार ने मुसलमानों को अयोध्या छोड़ने तक की बात कही और मस्जिद निर्माण का विरोध किया। ऐसे माहौल में नया अवधी डिजाइन विवाद को कम करने और स्थानीय समाज की सहमति लेने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *