मूर्ति विसर्जन को लेकर मंडलायुक्त व डीआईजी तथा एसपी नें घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम..

Gyan Prakash Dubey


मूर्ति विसर्जन को लेकर मंडलायुक्त व डीआईजी का घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बस्ती, 02 अक्टूबर 2025।
नवरात्रि एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने गुरुवार को मूड़घाट (थाना कोतवाली क्षेत्र) और मनोरमा घाट (थाना हरैया क्षेत्र) का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वहां की सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान घाट तक जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की स्थिति, पुलिस बल की तैनाती, बिजली के खंभों की गार्डिंग, घाटों की सफाई, गोताखोरों व जल पुलिस की ड्यूटी और आपात स्थिति में स्वास्थ्य दल व एंबुलेंस की उपलब्धता की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त और डीआईजी ने स्पष्ट किया कि विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामाकांत, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाली व हरैया थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इधर, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने भी अलग-अलग विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मनोरमा घाट (थाना हरैया क्षेत्र) पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। इसी क्रम में एसपी ने परसरामपुर थाना क्षेत्र स्थित मखौड़ा धाम पर हो रहे विसर्जन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

प्रशासन का कहना है कि इस बार सभी घाटों पर सुरक्षा, व्यवस्था और निगरानी के इंतजाम दुरुस्त रहेंगे ताकि प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।


NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *