जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट :4 सुपर जोन में 8000 जवान तैनात..

NGV PRAKASH NEWS


बरेली की सड़कों पर उतरे एडीजी — जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, चार सुपर जोन में 8000 जवान तैनात

🗓 बरेली 3 अक्टूबर 2025.

पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद इस हफ्ते की जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। तीन अक्टूबर को होने वाली जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बरेली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। गुरुवार शाम एडीजी रमित शर्मा और कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी खुद सड़कों पर उतरे और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर हालात का जायज़ा लिया।

🛡️ चार सुपर जोन, चार स्पेशल जोन में 8000 जवानों की तैनाती

शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए इसे चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। इन सभी पर एसपी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में फोर्स तैनात की गई है। सुपर जोन की कमान एसपी स्तर के अधिकारी संभालेंगे, जबकि स्पेशल जोन एडिशनल एसपी के नेतृत्व में रहेंगे। सुपर जोन में एसपी के साथ दो एडिशनल एसपी, चार सीओ और एक-एक स्थानीय एडिशनल एसपी व सीओ भी रहेंगे।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी भी खुराफात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे शहर में फोर्स की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है ताकि हर स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहे। शहर में पीएसी और आरएएफ के साथ कुल 8000 जवानों को तैनात किया गया है।

🚨 बॉर्डर पर सख्त निगरानी और ड्रोन से मॉनिटरिंग

उत्तराखंड और आसपास के जिलों से खुराफाती तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों — बहेड़ी, मीरगंज, पीलीभीत, आंवला, भमोरा और फतेहगंज पूर्वी — में सघन चेकिंग की जा रही है। ड्रोन कैमरों और आई-ट्रिपल-सी (Integrated Command and Control Center) के कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। शहर के फोर्स को आपातकालीन और क्षेत्रीय ड्यूटी के लिए रिज़र्व रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

👮 संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त और भरोसे का संदेश

गुरुवार शाम एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी, डीआईजी अजय साहनी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य और जनपद के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त पर निकले। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था का पालन करने वाले नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी, जबकि खुराफातियों से सख्ती से निपटा जाएगा।


👉 पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

📝 NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *