प्रेमिका की शादी दूसरे जगह तय होने पर प्रेमी चढ़ गया टंकी के ऊपर,कहा.

NGV PRAKASH NEWS

बुलंदशहर: प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से आहत युवक ने 80 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर दी जान

बुलंदशहर, 14 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक युवक ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से दुखी होकर गांव की पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को अनूपशहर क्षेत्र के गांव सिरोरा में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गांव सिरोरा निवासी ईदा अहमद का 22 वर्षीय पुत्र साजिद उर्फ सज्जा सुबह जल निगम की 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने ऊपर से ही खुदा के पास जाने की बात कही और सभी के समझाने के बावजूद नीचे नहीं उतरा। कुछ देर बाद उसने छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अनूपशहर स्थित चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार साजिद के पिता ईदा अहमद खेती-बाड़ी से परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके छह बेटों में चार दिल्ली में रहते हैं जबकि दो गांव में ही रहते हैं। पांचवें नंबर के पुत्र साजिद का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। हाल ही में युवती के परिवार ने साजिद से निकाह से इनकार कर दिया और उसका रिश्ता किसी अन्य जगह तय कर दिया।

इस फैसले से व्यथित साजिद ने आत्महत्या करने का मन बना लिया। ग्रामीणों ने उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की। मौके पर उसकी मां हुस्न बानो को भी बुलाया गया। उन्होंने बेटे से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन सभी के सामने साजिद ने छलांग लगा दी। वह जल निगम कर्मचारी के कमरे की छत पर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।

कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि साजिद के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

📝 NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *