NGV PRAKASH NEWS


ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की दोहरी नाकामी, करियर पर मंडराए बादल — क्या अब वनडे से भी लेंगे संन्यास?
एडिलेड, 23 अक्टूबर 2025।
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के करियर पर अब सवालों के बादल गहराने लगे हैं। टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके कोहली के पास अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट बचा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले पर्थ में भी वह शून्य पर आउट हुए थे। यह कोहली के 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार हुआ है कि वे लगातार दो वनडे मैचों में 0 (डक) पर आउट हुए हों।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हुए। गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को उन्होंने मिडविकेट की ओर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूए बिना पैड पर जा लगी। जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई। कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा से बात की, लेकिन रिव्यू न लेने का फैसला किया और निराश होकर पवेलियन लौट गए। उस समय भारत का स्कोर सिर्फ 17 रन था और टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया था।
पवेलियन लौटते समय विराट के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। जैसे ही वे बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे, स्टैंड में बैठे भारतीय प्रशंसकों ने खड़े होकर उनकी हौसलाअफजाई की। कोहली ने भी दस्तानों को हाथ में लेकर दर्शकों की ओर सिर झुकाकर अभिवादन किया। उनका यह भाव और उनकी थकी हुई चाल बता रही थी कि शायद वे खुद भी अपने करियर के अंत की आहट महसूस कर रहे हैं।
क्रिकेट जगत में अब चर्चा है कि 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला तीसरा वनडे शायद विराट कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साबित हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से अपनी स्थिति पर बात की है, हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कोहली का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है — अब तक उन्होंने 300 से ज्यादा मैचों में करीब 14 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें 51 शतक शामिल हैं। लेकिन हालिया फॉर्म में गिरावट और लगातार असफलता ने उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फैंस कोहली को दोबारा उसी जुनून और क्लास के साथ मैदान पर देखना चाहते हैं, लेकिन अगर सिडनी वनडे में भी बल्ला खामोश रहा, तो संभव है कि यह मैच उनके वनडे करियर का आखिरी अध्याय बन जाए।
(NGV PRAKASH NEWS)
