

दिल्ली में ISIS से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त: स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, भीड़भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट की थी साजिश
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों संदिग्ध आतंकी आईईडी ब्लास्ट की तैयारी के आखिरी चरण में थे और फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी पूरी कर चुके थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एक दिल्ली के सादिक नगर का रहने वाला अदनान है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। दोनों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दबोचा। इन आतंकियों के पास से हथियार, विस्फोटक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।
जांच एजेंसियों को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों आतंकवादी दिल्ली के किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमाका करने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि यह पूरा आतंकी मॉड्यूल ISIS के वैश्विक नेटवर्क से प्रेरित था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में भी था। फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट विदेश से आने के संकेत मिले हैं।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि इस मॉड्यूल के ज़रिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही थी। दिल्ली पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि इस मॉड्यूल में और कौन-कौन शामिल है, फंडिंग के स्रोत क्या हैं और किसने इन्हें आतंकी नेटवर्क से जोड़ा।
दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर इस नेटवर्क के हर सदस्य की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हैं ताकि किसी भी संभावित आतंकी हमले को पहले ही नाकाम किया जा सके।
NGV PRAKASH NEWS




