सुल्तानपुर.
सुल्तानपुर में नोटों की गाड़ी देते हुए वीडियो वायरल होने 12 घंटे के भीतर ही इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसके बचाव में उतरे |
उन्होंने कहा की भीम निषाद के पास इतनी अक्ल नहीं है, अगर आयोग सफाई मांगेगा तो वह माफ़ी मांग लेंगे |
उन्होंने कहा कि भीम निषाद अगर जरूरत पड़ी तो खर्च का पूरा बुरा उपलब्ध कराएंगे |
उनके पास इतना पैसा नहीं है कि लोगों में बाटें,चुनाव लड़ने के लिए भी भीम निषाद को लोगों ने चंदा दिया है |
इस चंदे से मतदाताओं को प्रभावित करने का कोई कार्य नहीं हुआ है,वही भीम निषाद नें भाजपा जिला अध्यक्ष पर पलट बार करते हुए कहा गया कि वह उन्हें साजिशन फसाना चाह रही है, पैसा तो दूसरा भगवान होता है |
उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या मेनका गांधी बिना पैसे के चुनाव लड़ रही है |

