Gyan Prakash Dubey


बस्ती, 29 अक्टूबर 2025
नवागत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने संभाला कार्यभार, कहा — “सुशासन और पारदर्शिता होगी सर्वोच्च प्राथमिकता”
बस्ती जिले को नई जिलाधिकारी मिल गई हैं। मंगलवार की देर रात लगभग 1 बजे नवागत डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में सुशासन, पारदर्शिता और त्वरित जनसेवा को सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचे। डीएम ने कहा कि वह जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, विकास कार्यों की गति बढ़ाने और शिकायतों के समाधान पर विशेष ध्यान देंगी।
कृत्तिका ज्योत्सना ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सर्वोपरि रखा जाएगा।
⏩ आज सुबह उन्होंने भदेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी किया |
कार्यभार ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, रश्मि यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
NGV PRAKASH NEWS




