विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने की समीक्षा..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती, 29 अक्टूबर 2025

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने की समीक्षा — विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने पर जोर

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को नवागत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को जारी कार्यक्रम के अनुसार इस प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।

उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के माध्यम से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक रहेगी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण और गणना प्रपत्रों पर निर्णय 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा, जबकि अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि निरंतर प्रवासन, मृत मतदाताओं के नामों का न हटना, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकरण, तथा विदेशी नागरिकों के नामों का त्रुटिपूर्ण रूप से सम्मिलित होना — मतदाता सूची में गड़बड़ी के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रपत्र-6 (मतदाता सम्मिलन) और घोषणा प्रपत्र सही तरीके से भरवाकर, तीन बार घर-घर भ्रमण कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा करें।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि प्रत्येक ईआरओ यह सुनिश्चित करे कि बीएलओ निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्य करें, ताकि अद्यतन और सटीक मतदाता सूची प्रकाशित की जा सके।

बैठक में आम आदमी पार्टी के बाबूराम सिंह, कुलदीप जायसवाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के.के. तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के अरविन्द कुमार, समाजवादी पार्टी के जावेद पिंडारी, अपना दल (एस) के शिव कुमार चौधरी सहित निर्वाचन अधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, उमाकांत तिवारी व अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

(NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *