⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩


नूंह में दरिंदगी: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 वर्षीय नाबालिग से 7 महीने तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज — आरोपी नाबालिग सुधार गृह भेजा गया
गुरुग्राम, 04 नवंबर 2025 | NGV PRAKASH NEWS
हरियाणा के नूंह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसी गांव के एक किशोर ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सात महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए और जांच में उसके सात महीने की गर्भवती होने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पीड़िता के पिता ने महिला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान और खामोश रहती थी। कई बार पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताती थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, तो डॉक्टर को दिखाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भावस्था का पता चला। जब पिता ने बेटी से पूछताछ की, तो उसने रोते हुए पूरी सच्चाई बताई कि गांव का ही एक नाबालिग लड़का पिछले छह से सात महीनों से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने कहा था कि अगर उसने मना किया, तो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पीड़िता के पिता ने बताया कि जब वे आरोपी के घर पहुंचे और उससे बात की, तो उसके परिवार वालों ने उल्टा उन्हें धमकी दी और बच्ची का गर्भपात कराने का दबाव बनाया। परिवार के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची की कमजोर पारिवारिक स्थिति का फायदा उठाया — पिता मजदूरी के कारण बाहर रहते हैं और मां छह साल से मायके में हैं, जिससे बच्ची अकेली रहती थी।
नूंह महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेशी के बाद उसे सुधार गृह भेज दिया गया है।
महिला थाना प्रभारी मंजू ने बताया कि आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और उसकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला नाबालिगों में बढ़ती अपराध प्रवृत्ति और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की भयावह तस्वीर पेश करता है।
NGV PRAKASH NEWS
