Gyan Prakash Dubey


बस्ती 5 नवंबर 25।
जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा नेत्री नीलम यादव की तहरीर पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज न करने की लापरवाही रुधौली प्रभारी निरीक्षक विजय दुबे को भारी पड़ गई। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया।
उनकी जगह मिशन शक्ति सेल के अतिरिक्त निरीक्षक संजय दुबे को नया प्रभारी निरीक्षक रुधौली नियुक्त किया गया है।
मामले के अनुसार रुधौली में सोमवार की रात करीब 11 बजे भाजपा नेत्री नीलम यादव पर जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें जबरन बाहर घसीटा और धारदार हथियार तथा लोहे की सरिया से बेरहमी से पीटा। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं, यौन उत्पीड़न का प्रयास किया और उनके कान का झाला, मंगलसूत्र तथा मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़िता ने नामजद नौ आरोपियों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन तीन दिनों तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
इस गंभीर लापरवाही की सूचना जब पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए रुधौली थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच तेज कर दी गई है।
एसपी अभिनंदन की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अन्य थानों के प्रभारी निरीक्षकों में भी भय और सतर्कता का माहौल बन गया है। सूत्रों का कहना है कि एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
— NGV PRAKASH NEWS




