रील बनाने के लिए स्टंट कर रहे युवकों की लापरवाही नें लें ली छात्रा की जान..

NGV PRAKASH NEWS

कानपुर हादसा: गंगा बैराज पर स्टंट करते युवकों की लापरवाही से छात्रा की मौत, आरोपी की पहचान इंस्टाग्राम आईडी से हुई

कानपुर,
08 नवंबर 2025,

पुलिस प्रशासन चाहे जितने भी यातायात माह जागरूकता अभियान चला ले, लेकिन शहर के युवाओं और रील बनाने वालों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। गंगा बैराज जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बगैर हेलमेट, ओवरस्पीड और स्टंट करते युवक न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बन गए हैं।

ऐसा ही एक दर्दनाक मामला शुक्रवार को गंगा बैराज टी-पॉइंट पर सामने आया, जहां तेज रफ्तार में बाइक से स्टंट कर रहे युवकों की लापरवाही ने एक छात्रा की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, बिठूर की दिशा से आ रही दो स्पोर्ट्स बाइकों पर चार युवक खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार छात्राएं भाविका और नेहा सड़क पर कई मीटर तक घसीटती चली गईं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और भाविका करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया, जबकि नेहा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

घटनास्थल पर टूटी गाड़ियों के हिस्से, खून के निशान, छात्रा का टूटा दांत और जूता पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। हादसे के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक (नंबर UP78 HM 3986) मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

जांच के दौरान पुलिस और परिजनों ने बाइक पर लिखी एक इंस्टाग्राम आईडी “brijesh_nishad_r155m” देखी। जब परिजनों ने इसे सर्च किया तो युवक की तस्वीर के नीचे लिखा मिला— “गंगा बैराज में एक्सीडेंट हुआ है, लड़कियों को तो मार ही दिया।” इसी के आधार पर आरोपी की पहचान बृजेश निषाद के रूप में हुई।

छात्रा के पिता मनीष गुप्ता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने बृजेश निषाद और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी अमित चौरसिया ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

यह घटना न केवल कानपुर शहर के यातायात अनुशासन पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की दौड़ में युवा किस हद तक लापरवाह हो चुके हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *