NGV PRAKASH NEWS


आजमगढ़: ‘मड़वा हिलाने’ की रस्म में अजीबोगरीब दहेज मांग से टूटी शादी, दुल्हन ने विदाई से किया इनकार
आजमगढ़, 24 नवंबर 2025
सरायमीर कस्बे में बारात पहुंचने के बाद पूरी खुशी समारोह में तब बदल गई जब एक रस्म के दौरान दूल्हे पक्ष की ओर से की गई विचित्र दहेज मांग के चलते शादी मौके पर ही टूट गई। सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दुल्हन ने विदाई से साफ इनकार कर दिया और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, सरायमीर निवासी युवती की शादी जौनपुर जिले के जैतपुर कस्बे के युवक से तय हुई थी। शनिवार को बारात धूमधाम से पहुंची। स्वागत, सत्कार और जयमाला की रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। जूता चुराई रस्म में दुल्हन पक्ष की तरफ से 20 हजार रुपये की मांग की गई, जिसे दूल्हा पक्ष ने कुछ देर की नोकझोंक के बाद मान भी लिया।
लेकिन इसके बाद ‘मड़वा हिलाने’ की रस्म में अचानक मोड़ आ गया। दूल्हे के चाचा ने लड़की पक्ष से एक भैंस और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी। इस अनोखी और अनुचित मांग से लड़की पक्ष के लोग भड़क उठे। काफी समझाने के बावजूद दूल्हे का पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा।
विवाद बढ़ता देख दुल्हन ने गुस्से में ऐलान कर दिया कि वह ऐसे लालची परिवार में नहीं जाएगी। उसने विदाई से इनकार कर शादी तोड़ दी। विवाद बढ़ने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके पिता और चाचा को रोक लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सरायमीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा पक्ष अपनी मांग पर अडिग रहा। अंततः दूल्हा बिना दुल्हन के बारात लेकर लौट गया।
पुलिस के मुताबिक दहेज मांग और विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
