सनसनीखेज वारदात –किचन से बरामदे तक फैला था खून… देख कर..

NGV PRAKASH NEWS

लखनऊ: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बीएससी छात्रा की गला रेतकर हत्या, आरोपी प्रेमी हिरासत में

लखनऊ, 24 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां मोहनलालगंज इलाके में एक युवक ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका की नृशंस हत्या कर दी। शादी से इनकार करने पर नाराज आरोपी ने थर्माकोल काटने वाले कटर से छात्रा का गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी आलोक रावत को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव की है। यहां रहने वाली पूनम रावत की बड़ी बेटी प्रियांशी (19) बीएससी की छात्रा थी। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे बीबीडी लोनापुर निवासी आलोक रावत उनके घर पहुंचा। घर के भूतल पर मौजूद छोटी बेटी महक से प्रियांशी के बारे में पूछकर वह पहली मंजिल पर गया। किचन में मौजूद प्रियांशी से विवाद बढ़ा तो आलोक ने अचानक कटर निकालकर उसके गले पर कई वार कर दिए।

बार-बार वार किए जाने से प्रियांशी की गर्दन की नस कट गई। खून से लथपथ वह चीखते हुए सीढ़ियों से नीचे भागी, बरामदे तक पहुंची और वहीं दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आलोक अपनी बुलेट बाइक से फरार हो गया।

परिजनों के मुताबिक, दो वर्ष पहले तिलक समारोह में प्रियांशी की मुलाकात आलोक से हुई थी। बात बढ़ी तो दोनों परिवारों ने शादी के प्रस्ताव पर सहमति भी दे दी थी। लेकिन धीरे-धीरे आलोक का बर्ताव बदलने लगा। वह शराब के नशे में प्रियांशी से मारपीट करता था। इससे परेशान होकर प्रियांशी ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे आरोपी नाराज था और उस पर दबाव बना रहा था।

प्रियांशी के पिता रमेश कुमार का तीन वर्ष पहले निधन हो चुका है। मां पूनम रावत ने नौकरी करके बेटियों की पढ़ाई जारी रखी। वारदात की जानकारी मिलते ही वे रोते-बिलखते घर पहुंचीं और खून से सनी बेटी को गले लगा लिया। पूनम ने बताया कि वह प्रियांशी को अफसर बनते देखना चाहती थीं, लेकिन इस हत्या ने उनका सब कुछ छीन लिया।

घटना के बाद घर के किचन से लेकर बरामदे तक फैले खून के दृश्य को देखकर स्थानीय लोग सहम गए। गांव के लोगों का कहना है कि वे कई बार आलोक के घर आने-जाने का विरोध भी कर चुके थे।

एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय ने बताया कि मौके से खून से सना कटर बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *