सुनो डायल 112- मेरी शादी करवाओ, 5 साल से हो गई पुलिस भी परेशान…….

NGV PRAKASH NEWS

शादी कराने की गुहार लगाकर युवक पांच साल से डायल 112 को कर रहा परेशान

श्रावस्ती, 19 जनवरी 2026 —
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक युवक शादी कराने की मांग को लेकर पिछले पांच वर्षों से लगातार पुलिस की डायल 112 सेवा को फोन कर परेशान कर रहा है। युवक बार-बार पुलिस टीम को घर बुलाकर उनसे अपनी दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाता है। इस अजीबो-गरीब हरकत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला श्रावस्ती जिले के नकहा धरमनगर गांव का है। यहां के रहने वाले 38 वर्षीय केशवराम यादव ने बीते पांच सालों में डायल 112 पर लगभग 200 से 300 बार फोन किया है। हर बार वह पुलिस से एक ही मांग करते हैं कि उनकी शादी करवाई जाए और उनके लिए लड़की ढूंढी जाए।

जानकारी के अनुसार, केशवराम मानसिक रूप से कमजोर बताए जाते हैं। करीब सात साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन उनकी असामान्य गतिविधियों के कारण पत्नी के परिजनों ने रिश्ता खत्म कर दूसरी जगह शादी कर दी। इसके बाद से केशवराम अकेले रहने लगे और धीरे-धीरे यह जिद पकड़ ली कि पुलिस उनकी शादी कराए।

केशवराम तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके छोटे भाई मनोज की शादी हो चुकी है, लेकिन उनकी खुद की शादी दोबारा नहीं हो पाई है। केशवराम का कहना है कि घरवाले उनसे काम करवाने के लिए जानबूझकर उनकी शादी नहीं कर रहे हैं। वह बार-बार पुलिस से मदद मांगते रहते हैं और इसी कारण डायल 112 को फोन करके बुला लेते हैं।

वहीं, युवक के पिता राजाराम यादव का कहना है कि उनका बेटा मंदबुद्धि है। उसकी शादी पहले हुई थी, लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई। इसके बाद से वह लगातार पुलिस को फोन करके परेशान करता रहता है। पिता के अनुसार, इस वजह से पुलिस भी काफी परेशान हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कई बार समझा चुके हैं और यहां तक कि केशवराम के मोबाइल से सिम कार्ड भी निकालकर ले गए, ताकि वह बार-बार कॉल न कर सके।

मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला किसी अपराध से जुड़ा नहीं है, लेकिन बार-बार फर्जी कॉल आने के कारण पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है। ऐसे मामलों में परिवार की काउंसलिंग जरूरी है, ताकि युवक को सही तरह से समझाया जा सके।

यह घटना भले ही हास्यास्पद लगती हो, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या की ओर भी इशारा करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे लोगों को सही चिकित्सा और पारिवारिक सहयोग की जरूरत होती है, न कि केवल डांट-फटकार की।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *