स्पा केंद्र की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट: ग्राहक से 1600 लेकर लड़कियों को दिए जाते थे 500..

NGV PRAKASH NEWS

ग्वालियर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, 10 हिरासत में — पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर, 24 नवंबर 2025
शहर के पॉश सिटी सेंटर इलाके में रविवार देर रात पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने ब्लैक पर्ल्स स्पा और एसएस आयुर्वेदा स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 7 लड़कियां और 3 पुरुष शामिल हैं। ये सभी लोग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए और मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि सिटी सेंटर और आसपास के इलाकों में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी सूचना के आधार पर ASP विदिता डागर के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। दोनों स्पा सेंटर तुलसी विहार और सिटी सेंटर के उन इलाकों में स्थित हैं, जहां अक्सर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं।

पूछताछ के दौरान पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम के जरिए स्पा संचालकों के संपर्क में लाया गया था। सभी लड़कियां गरीब परिवारों से हैं। इनमें दिल्ली, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और ग्वालियर की निवासी शामिल हैं। स्पा में उन्हें मसाज के नाम पर बुलाया जाता था और बाद में देह व्यापार कराया जाता था।

महिला थाना डीएसपी शिखा सोनी ने बताया कि ग्राहकों से प्रति मसाज 1600 रुपए लिए जाते थे। इनमें से लड़कियों को सिर्फ 500 रुपए दिए जाते थे, जबकि बाकी 1100 रुपए स्पा संचालक और मैनेजर बांट लेते थे। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि दोनों स्पा सेंटरों का कोई आधिकारिक रजिस्ट्रेशन नहीं था और पूरी तरह अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।

पकड़े गए मैनेजर ग्राहकों की बुकिंग, भुगतान और बाहर से लड़कियों को बुलाने की व्यवस्था संभालते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन लोग शामिल हैं तथा क्या अन्य स्पा सेंटरों में भी ऐसी गतिविधियां चल रही हैं।

गौरतलब है कि शहर के कई इलाकों में स्पा की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। कार्रवाई के बाद अक्सर कुछ समय के लिए गतिविधियां बंद हो जाती हैं, लेकिन फिर नए नाम और नए स्थानों पर ये अवैध कारोबार दोबारा शुरू हो जाते हैं। पुलिस ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसी जगहों पर और भी छापेमार कार्रवाई की जाएगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *