GYAN PRAKASH DUBEY

बस्ती, 26 नवंबर 2025 | NGV PRAKASH NEWS
थाना परसरामपुर और थाना गौर पुलिस ने जिले में हाल में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह की मौजूदगी में दोनों मामलों की जानकारी साझा की। खुलासे में परसरामपुर थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की निर्णायक भूमिका प्रमुख रही।
परसरामपुर में लाखों की चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
थाना परसरामपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले दिनेश और राजेश तथा चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार अमरनाथ को गोपीनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों का चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें पीली और सफेद धातु के आभूषण और 1300 रुपए नकद शामिल हैं।
मामला मु0अ0सं0 343/2025 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि आगे चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार:
– दिनेश (23), राजेश (37) निवासी रसूलपुर
– अमरनाथ (55) निवासी अमौली
बरामद:
पायल, अंगूठियां, लॉकेट, नाक की कीलें और नकद रुपये
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक झारखंडेय पांडेय, उ.नि. अशोक कुमार, कांस्टेबल शिव यादव, बृजभूषण सिंह, आनंद यादव

थाना गौर—फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई चोरी का बड़ा खुलासा, पाँच गिरफ्तार
थाना गौर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में बभनान स्थित फ्लिपकार्ट (Smardace Solution Pvt. Ltd.) ऑफिस से 13 नवंबर को हुई चोरी का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने चौरा घाट से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, कैमरा लेंस, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, 1800 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद कीं।
घटना के समय दुकान का DVR भी चोरी कर ले जाया गया था, जिसे अभियुक्तों ने पूछताछ में नेपाल जाने के दौरान एक नदी में फेंकने की बात स्वीकार की।
अभियुक्तों ने बताया कि बेरोजगारी के कारण उन्होंने दो दिन रेकी कर चोरी को अंजाम दिया और कुछ सामान नेपाल में बेच दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूरज पहले फ्लिपकार्ट के ऑफिस में काम करता था जिससे उसको वहां के बारे में पूरी जानकारी थी |
गिरफ्तार:
रवि शर्मा, बलजीत उर्फ बल्ली, सूरज उर्फ इन्द्रजीत, आनंद वर्मा, मनीष चौधरी
बरामद:
मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, नकद, मोटरसाइकिल
आपेक्षित मुकदमा:
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 331(4), 305(a), 317(2) बीएनएस
टीम:
थानाध्यक्ष गौर संतोष कुमार, प्रभारी स्वाट टीम चंदन कुमार, प्रभारी सर्विलांस शेषनाथ यादव, प्रभारी चौकी बभनान अजय नाथ कन्नौजिया और अन्य पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उत्कृष्ट कार्य हेतु संयुक्त टीम को ₹25,000 पुरस्कार देने की घोषणा की।
NGV PRAKASH NEWS





