प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन के साथ किया ऐसा सलूक -देखने वालों के रोंगटे हो गए खड़े….

NGV PRAKASH NEWS

तरबगंज में मिली युवती की लाश का खुलासा: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मां के साथ मिलकर की हत्या |

01 दिसंबर 2025 | NGV PRAKASH NEWS

गोण्डा/बस्ती। तरबगंज इलाके में 17 नवंबर को पीडी बांध पर मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके सगे भाई मनीष ने मां के साथ मिलकर की थी। घटना की वजह प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज़गी बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में शामिल ममेरे भाई की तलाश जारी है।

गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, 17 नवंबर को पीडी बांध पर युवती का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कई टीमें सर्विलांस और तकनीकी इनपुट के आधार पर जांच में लगाई गईं। जांच के दौरान पता चला कि बस्ती के वाल्टरगंज इलाके की एक युवती लापता है, लेकिन परिजनों ने एफआईआर नहीं कराई थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बस्ती के परसा जागीर गनेशपुर निवासी मनीष और उसकी मां निर्मला को रविवार को वाल्टरगंज थाना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह दो भाइयों और दो बहनों में छोटा है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई पुणे में पत्थर सप्लाई का काम करता है और वह खुद आवास विकास बस्ती में कार्यरत है। 16 नवंबर की देर रात जब वह गोरखपुर से घर लौटा, तो छोटी बहन किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। इस पर उसे गुस्सा आ गया। मां से भी युवती को लेकर शिकायतें मिली थीं। गुस्से में मनीष ने बहन का मोबाइल तोड़ दिया, पिटाई की और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसे बोरे में भरकर कार की डिक्की में डाल दिया। इसके बाद उसने मां को साथ लेकर मामा के गांव ले जाने के बहाने घर से निकल पड़ा।

मनीष ने बताया कि रास्ते में ही निर्जन स्थान पर उसने बहन का गला घोंट दिया। फिर मां को मामा के घर छोड़कर ममेरे भाई मुस्कान को कार में बैठाया और दोनों शव को ठिकाने लगाने निकल पड़े। रास्ता बाधित होने पर कई मार्ग बदलते हुए वे तरबगंज पहुंचे। वहां पीडी बांध पर डिक्की से शव निकालकर सड़क पर फेंका और कार से कुचलकर दुर्घटना जैसा रूप देने की कोशिश की। इसके बाद मनकापुर–बभनान–गौरा होकर मनीष घर लौट गया।

पुलिस के मुताबिक वारदात में सहयोगी ममेरे भाई मुस्कान की तलाश में टीम भेज दी गई है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी भूमिका स्पष्ट हुई है और जल्द उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *