NGV PRAKASH NEWS


ग्राम सभाओं में गूंजे मुद्दे, खुलकर बोले ग्रामीण
भटहट (गोरखपुर), 14 दिसंबर 2025।
सोशल ऑडिट निदेशालय के निर्देश पर भटहट ब्लाक की सात ग्राम पंचायतों में रविवार को आयोजित ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने अपनी पंचायतों में हुए विकास कार्यों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। इन ग्राम सभाओं के जरिए न केवल मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हुए कार्यों की समीक्षा हुई, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही निष्कर्ष निकालकर रिपोर्ट को सार्वजनिक भी किया गया।
प्रदेश के 35 ब्लाक रिसोर्स पर्सन ने पांच-पांच सदस्यों की सात टीमों के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 की छमाही अवधि में कराए गए मनरेगा कार्यों और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का आठ दिनों तक सत्यापन किया। इस दौरान टीमों ने ग्राम पंचायतों में ही ठहरकर अभिलेखों और स्थलीय स्थिति की जांच की और अपनी रिपोर्ट तैयार की। नौवें दिन ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्राम पंचायत के उत्तरदायी व्यक्तियों, पंचायत सदस्यों, जॉब कार्ड धारकों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और ग्रामीणों को रिपोर्ट की जानकारी दी गई।
ग्राम सभाओं में जिन प्रकरणों का निस्तारण संभव था, उन्हें ग्राम सभा की संस्तुति पर मौके पर ही निपटाया गया, जबकि शेष मामलों को लंबित रखा गया। कुछ ग्राम पंचायतों में निर्णय एप के माध्यम से सोशल ऑडिट की प्रक्रिया पूरी की गई, हालांकि कई स्थानों पर सर्वर की समस्या के कारण टीमों को मैनुअल तरीके से बैठक करानी पड़ी।
भटहट ब्लाक की ग्राम पंचायत पोखरभिंडा, महरी, भिसवा, करमहा बुजुर्ग, बरगदही, बूढ़ाडीह और लंगड़ी गुलरिहा में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में ग्राम सभा की अध्यक्षता जॉब कार्ड धारक बसिंद्र ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान नर्वदेश्वरी देवी, उनके पुत्र और प्रतिनिधि धनंजय सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य, बड़ी संख्या में जॉब कार्ड धारक और ग्रामीण मौजूद रहे। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी सोशल ऑडिट टीमों ने ग्राम सभाओं के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एक ही दिन सात ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा होने के कारण अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करनी पड़ी। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चरगावां, गोरखपुर के उप निदेशक और आचार्य डॉ. बीएल मौर्य के नेतृत्व में एनआईआरडी के चीफ ट्रेनर देवाशीष बेरा, दीपक तिवारी, उन्नाव के जिला सोशल कोऑर्डिनेटर अविनाश वाजपेई, बीडीओ, एपीओ और अन्य अधिकारियों की टीमें ग्राम सभाओं की निगरानी करती रहीं। इसके अलावा बीआरपी विनोद सिंह, लल्लन जायसवाल, नसरीन, जेपी सिंह, राकेश सिंह, दौलत राम, कुमार आनंद सिंह, बबिता सिंह, बाल मुकुंद और दिनेश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने भी अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।
NGV PRAKASH NEWS
