Gyan Prakash Dubey

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
बस्ती, 14 दिसंबर 2025।
कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास उस समय हुई, जब सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार बेनीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शिवचरन पुत्र भोरई प्रसाद और 28 वर्षीय राणा प्रताप पुत्र रणविजय गायघाट की ओर से अपने घर लौट रहे थे। शाम करीब पांच बजे जैसे ही वे राम जानकी मार्ग पर गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी लखनऊ से धनघटा की ओर जा रही प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने एंबुलेंस के लिए फोन किया। इसके बाद थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह ने बताया कि मृतक बेनीपुर गांव के निवासी थे और शटरिंग का काम करते थे। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 और कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनकी तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
